संस्थान द्वारा प्रकाशित स्वाइन फ्लू के पोस्टर का राज्य शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल एवं जल संसाधन मंत्री मही
पाल मदेरणा ने अवलोकन किया। दो दिवसीय दौरे पर गंगानगर आये दोनों मत्रियों ने सर्किट हाऊस में पोस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि राजस्थान का पहला संस्थान है, जिसनें स्वाईन फ्लू जागरूकता के लिए अनूठी पहल की है। आमजन में जागरूकता का अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा सभी संस्थाओं को ऐसे प्रयास करने चाहिए,जो आमजन के लिए फायेदमंद हो।
पाल मदेरणा ने अवलोकन किया। दो दिवसीय दौरे पर गंगानगर आये दोनों मत्रियों ने सर्किट हाऊस में पोस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि राजस्थान का पहला संस्थान है, जिसनें स्वाईन फ्लू जागरूकता के लिए अनूठी पहल की है। आमजन में जागरूकता का अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा सभी संस्थाओं को ऐसे प्रयास करने चाहिए,जो आमजन के लिए फायेदमंद हो।



